Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण शुरू

रायपुर. स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूलों व शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को लेकर दिशा-निर्देश व समय सारणी का आदेश समस्त कलेक्टरों के लिए...
HomeNewsजादू-टोना का भय दिखाकर लोगों से सोने-चांदी की ठगी: आरोपी गिरफ्तार

जादू-टोना का भय दिखाकर लोगों से सोने-चांदी की ठगी: आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh/Balod: जादू-टोना का भय दिखाकर लोगों से सोना-चांदी ठगने वाले दो आरोपी नारायण बंजारे उर्फ ​​मुकरी पिता स्व. देवानंद बंजारे (55) दानीटोला सतनामी पारा, थाना कोतवाली धमतरी और हेमंत कुमार यादव पिता स्व. छन्नूलाल यादव (46) निवासी देवीनवागांव, थाना बालोद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार ओडारसंकरी निवासी प्रार्थी भोलाराम साहू ने 18 दिसंबर 2024 को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जादू-टोना का भय दिखाकर उसकी पत्नी उमेश्वरी साहू से 2 नग सोने का मंगलसूत्र, 2 जोड़ी सोने के टॉप्स, 2 जोड़ी चांदी की पायल और नगद एक हजार रुपए कुल 1 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 नग मंगलसूत्र का पेंडेंट, 3 नग सोने का मंगलसूत्र का पत्ता, 12 नग सोने का गेहूं दाना, 2 जोड़ी सोने का खिनवा, 2 जोड़ी चांदी की पायल जब्त की है।

पुलिस ने आरोपी का फोटो साइबर प्रहरी व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल किया। 7 फरवरी 2025 को आरोपी नारायण बंजारे के थाना गुरुर के ग्राम बगदई में घूमने की सूचना मिली। एसपी एसआर भगत के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी नारायण को पकड़ा गया। उसने पूछताछ में जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने आभूषण अपने साथी हेमंत कुमार यादव निवासी देविनावगांव, थाना बालोद को दिए थे। पुलिस ने दोनों से अलग-अलग पूछताछ कर सोने के आभूषण बरामद कर लिए।