Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण शुरू

रायपुर. स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूलों व शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को लेकर दिशा-निर्देश व समय सारणी का आदेश समस्त कलेक्टरों के लिए...
HomeBreaking Newsवित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 6710 करोड़ 85 लाख से अधिक की...

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 6710 करोड़ 85 लाख से अधिक की अनुदान मांगे पारित

Raipur: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 6710 करोड़ 85 लाख से अधिक की अनुदान मांगे पारित की गईं। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए विभागीय मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सदन में बताया कि जिला अस्पताल गरियाबंद और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के भवन निर्माण के लिए बजट में 4 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के जनकपुर में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल की स्थापना का प्रावधान है, ताकि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

इसके साथ ही जांजगीर-चांपा और कबीरधाम जिले में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल को 220 बिस्तरों वाले अस्पताल में उन्नत करने के साथ ही 516 पदों के सृजन का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में स्वास्थ्य संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य वैक्सीन भण्डार, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र, अखिल भारतीय वाणी एवं श्रवण संस्थान जैसे राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों की स्थापना के लिए 20 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाइयां आसानी से उपलब्ध हो सके, इसके लिए नवीन जन औषधि केन्द्रों की स्थापना का प्रावधान किया गया है।

मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि सिकलसेल मरीजों को निःशुल्क दवाइयां, परामर्श एवं समय पर जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के प्रत्येक विकासखण्ड में सिकलसेल जांच केन्द्रों की व्यवस्था के लिए बजट में 5 करोड़ तथा सियान केयर क्लिनिक योजना के लिए 2 करोड़ का प्रावधान किया गया है। ग्राम पुर्वर्ती विकासखण्ड कोंटा, ग्राम भेज्जी जिला सुकमा एवं सिरिमकेला जिला जशपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना के लिए 36 पदों का प्रावधान किया गया है। मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सेंदरी, जिला बिलासपुर स्थित मानसिक चिकित्सालय को 100 बिस्तर से उन्नत कर 200 बिस्तर का अस्पताल बनाया जाएगा। साथ ही जगदलपुर और मनेन्द्रगढ़ में दो नये मानसिक चिकित्सालय प्रारंभ करने का भी बजट में प्रावधान है।

इसी तरह दंतेवाड़ा के 100 बिस्तरों वाले अस्पताल को 220 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल में उन्नत करने का प्रावधान किया गया है, ताकि यहां के नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत प्रदेश के 77 लाख 20 हजार परिवारों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा योजना उपलब्ध कराने के लिए 1500 करोड़ रुपए का प्रावधान है। डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के कार्डियोलॉजी विभाग का विस्तार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले एक साल के प्रयासों से यहां कार्डियक बाईपास भी प्रारंभ हो गया है, जिसके विस्तार के लिए 10 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। मंत्री श्री जायसवाल ने चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश की आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अन्य चिकित्सा पद्धतियों के साथ आयुष पद्धतियों का भी निरंतर विकास और विस्तार सुनिश्चित करने के लिए बजट में 517 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। बजट में दवाओं के लिए 25 करोड़ रुपये तथा चिकित्सा उपकरणों के लिए 6 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।