Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण शुरू

रायपुर. स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूलों व शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को लेकर दिशा-निर्देश व समय सारणी का आदेश समस्त कलेक्टरों के लिए...
HomeBreaking Newsहोली के मद्देनजर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ दबिश देकर 142...

होली के मद्देनजर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ दबिश देकर 142 लीटर महुआ शराब जब्त किया

Raigarh: होली के मद्देनजर कोतरारोड़ पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में ग्राम लिटाईपाली में दबिश देकर 142 लीटर महुआ शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम व डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई। थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण की मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव में दबिश दी।

पहली कार्रवाई में डीपापारा लिटाईपाली निवासी आरोपी राम कुमार यादव (30) को 72 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया, जिसकी कीमत 7200 रुपए है। दूसरी बड़ी कार्रवाई नरवाडिपा पारा में की गई, जहां आरोपी सोहित सिदार (55) के कब्जे से 70 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने के उपकरण जब्त किए गए। जब्त सामान की कुल कीमत 9 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अवैध शराब भट्ठी को नष्ट कर करीब 100 बोरी महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया।

इसके अलावा पुलिस ने गांव में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ भी आबकारी एक्ट की धारा 34(1),(क) के तहत कार्रवाई की और अवैध शराब बनाने व बेचने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी, उपनिरीक्षक कुसुम कैवर्त, करुणेश कुमार राय, आरक्षक चंद्रेश पांडेय, विकास कुजूर व कमलेश सागर की अहम भूमिका रही। कोतरा रोड पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।